scorecardresearch
 

ट्रैफिक लाइट के 101 साल पूरे होने पर गूगल ने बनाया डूडल

ट्रैफिक लाइट के 101 साल पूरा होने पर गूगल ने इसके सम्मान में डूडल बनाया है. गूगल ने इस डूडल में कुछ गाड़ियों को दिखाया है. उन पर गूगल लिखा हुआ है.

Advertisement
X
Google Doodle on Traffic Light
Google Doodle on Traffic Light

ट्रैफिक लाइट के 101 साल पूरा होने पर गूगल ने इसके सम्मान में डूडल बनाया है. गूगल ने इस डूडल में कुछ गाड़ियों को दिखाया है. उन पर गूगल लिखा हुआ है.

Advertisement

ट्रैफिक सिग्नल हरी होने होने पर ये गाड़िया चलने लगती है. वहीं, लाल होने पर रुक जाती है. यह डूडल ठीक 101 साल पहले वाली ट्रैफिक की याद दिलाता है. ट्रैफिक सिग्नल का पहली बार इस्तेमाल 5 अगस्त 1914 को क्लीवलैंड, अमेरिका में हुआ था. इलेक्ट्रिक ट्रैफिक सिग्नल को अमेरिकी पुलिसमैन लेस्टर वायर ने 1912 में बनाया था. इससे पहले भी ब्रिटेन में कई तरह के सिग्नल का प्रयोग किया जा रहा था, लेकिन वे प्रभावी नही थे.

1920 से ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव करके वायर ट्रैफिक सिस्टम का इस्तेमाल किया जाने लगा. इस सिस्टम में एक घंटी लगाई जाती थी, जिसके माध्यम से यह संकेत दिया जाता था कि लाइट ग्रीन या रेड होने वाली है.

Advertisement
Advertisement