गूगल ने अपने डूडल के माध्यम से माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) के पहाड़ पर चढ़ने वाली पहली महिला जन्को ताबेई (Junko Tabei) को सम्मानित किया गया है. आज उनका 80वां जन्मदिन है. गूगल ने डूडल में सात पर्वतों पर कूदते हुए एक एनिमेटेड आकृति बनाई है. बता दें, जन्को ताबेई जापान से थीं. उनका जन्म 22 सितंबर 1939 और निधन 20 अक्टूबर 2016 में हुआ था.
जन्को ताबेई ने एक बार कहा था कि 'तकनीक और क्षमता अकेले आपको शीर्ष पर नहीं पहुंचाते हैं - यह इच्छा शक्ति है जो सबसे महत्वपूर्ण है. ये ऐसी ताकत है जिसे पैसों से नहीं खरीदा जा सकता है. ये आपके दिल में पैदा होता है.
वो दिन 16 मई, 1975 का था. जब उन्होंने एवरेस्ट पर चढ़ाई कर एक ऐसा कारनामा जिसने जापान के सम्राट, क्राउन प्रिंस और राजकुमारी समेत दुनियाभर से बधाइयों का तांता लग गया. उन्होंने कहा मुझे घक को बसाने में तीन साल लग गए थे. वहीं मेरी 3 साल की बेटी कैमरों से डर गई थी.
उसने 1996 में Sports Illustrated को इंटरव्यू देते हुए बताया कि वह "सबसे कम उम्र की चढ़ाई करने वाली 36वीं इंसान" हैं. जिसे सोचकर वह काफी खुश है. उन्होंने शोवा महिला विश्वविद्यालय में अंग्रेजी लिटरेचर में पढ़ाई की. बता दें, वह यूनिवर्सिटी माउंटेन क्लाइंबिंग की सदस्य थीं. 1969 में, अपने ग्रेजुएशन के स्तर की पढ़ाई के बाद, उन्होंने स्लोगन के साथ लेडीज क्लाइंबिंग क्लब: जापान (LCC) का गठन किया. जिसका नाम था "Let's go on an overseas expedition by ourselves." यानी "चलो अपने आप से एक विदेशी अभियान पर जाएं" .साल 2012 में उन्हें कैंसर हो गया और 20 अक्टूबर, 2016 को उसकी मृत्यु हो गई थी.