scorecardresearch
 

Mother's Day 2018: गूगल ने 'मां' के सम्मान में बनाया प्यारा सा डूडल

जानिए क्यों और कैसे हुई 'मदर्स डे' की शुरुआत?

Advertisement
X
Mother's Day 2018 Dinosaur Google Doodle,
Mother's Day 2018 Dinosaur Google Doodle,

Advertisement

आज मदर्स डे है. इस खास मौके पर गूगल ने दुनिया भर की सभी मां के सम्मान में एक बेहद ही खूबसूरत और प्यारा-सा डूडल बनाया. जिसे एक मादा डायनासॉर और उसके बच्चे के जरिए मां-बच्चे का प्यारा रिश्ता दर्शाया गया है. बेहद ही क्यूट डूडल में दिखाया गया है कि हालात चाहे कैसे में भी हो, लेकिन एक मां हमेशा हर कदम में अपने बच्चे को गाइड और सपोर्ट करती रहती है.

ये सच है कि 'मां' किसी एक दिन की मोहताज नहीं है. वह हमारे लिए 365 दिन काम करती हैं. तो जाहिर है हर दिन उनका दिन है. लेकिन प्यार और सम्मान देने के लिए ये दिन कई देशों में खास तरीके से मनाया जाता है.

जानिए क्यों और कैसे हुई 'मदर्स डे' की शुरुआत?

हर साल मई महीने के दूसरे रविवार यानी संडे को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है. मदर्स डे मनाने की सबसे पहली शुरुआत साल 1908 में अमेरिका से की गई थी. इसके लिए ऐना जार्विस नाम की एक महिला ने अपनी मां की याद में अमेरिका के वर्जीनिया में एक प्रोग्राम आयोजित किया था.

Advertisement

मदर्स डे स्पेशल: आज अपनी मां को जरूर सुनाइएगा ये गाने

साल 1905 में ऐना की मां का निधन हो गया. उनकी मां अमेरिका के सिविल वॉर के घायल सैनिकों की सेवा करती थीं. मां के निधन के बाद ऐना अपने मां के नेक काम को पहचान दिलाना चाहती थीं. वह चाहती थी कि दुनिया में एक दिन ऐसा हो जब दुनिया भर की 'मांओं' को सम्मान और प्यार मिल सके.

जिसके बाद 9 मई 1914 को अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने एक कानून पास किया था जिसमें लिखा था कि मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्ड डे मनाया जाएगा. लॉ पास होने के बाद अमेरिका, भारत और कई देशों में मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाने लगा. लेकिन यूके मदर्ड डे मार्च के महीने में 6 मार्च को मनाया जाता है.

नौकरी छोड़ी, बेटे को दूर रखा और सोनीपत की अनु ने हासिल की दूसरी रैंक

इन देशों में ऐसे सेलिब्रेट किया जाता है मदर्स डे

भारत- यहां मां के कई नाम है जैसे मां, मम्मी, माई, मइया, अम्मा, आई, माता. इस दिन मां को सम्मान और खुशी देने के लिए लोग गिफ्ट्स, कार्ड्स या कोई स्पेशल तोहफा देकर सेलिब्रेट करते हैं.

चीन- चीन के लोगों में मदर्स डे काफी फेमस है. इस दिन हर कोई अपनी मां को तोहफे के रूप में गुलनार के फूल देते हैं.

Advertisement

जापान- जापान में इस दिन बच्चे अपनी मां को सम्मान देने के लिए गुलनार, गुलाब के फूल या कोई उपहार देते हैं.

फ्रांस- यहां के कानून के हिसाब से 'फेसेस डेस मेरेस' यानी मई के चौथे रविवार को यह मनाया जाता है. फ्रांस में भी मदर्स डे अमेरिका की तरह ही मनाया जाता है. यहां भी मदर्स को कार्ड्स, फूल दिए जाते हैं.

मिस्र- यहां मदर्स डे बसंत के पहले दिन (फरवरी और मार्च) मनाया जाता है. मदर्स डे सेलिब्रेशन और उन्हें गिफ्ट देने के लिए यहां राष्ट्रीय अवकाश दिया जाता है.

Advertisement
Advertisement