आज डॉक्टर वर्जीनिया ऐपगार का 109वां जन्मदिन है. इस मौके पर गूगल ने एक खास डूडल उनके सम्मान में बनाया है. अगर आप गूगल का बनाया हुआ ये डूडल देखेंगे तो आपको ये सच में दिल छू जाने वाला लगेगा. डूडल में दिखाया गया है कैसे एक महिला डॉक्टर एक नवजात शिशु के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी नोट कर रही हैं.
जानें कौन हैं डॉक्टर वर्जीनिया ऐपगार
वर्जीनिया ऐपगार को 'ऐपगार स्कोर' (Apgar Score) बनाने के लिए जाना जाता है. इसके जरिए नवजात शिशु के स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारियों का पता लगाया जाता है. वह अमेरिका की एनेस्थिसियॉलॉजिस्ट डॉक्टर थी. वह एनेस्थिशियोलॉजी और टेराटोलॉडी की फील्ड में दुनियाभर में आज भी खास पहचान रखती हैं.
बता दें, उनका सपना सर्जन बनने का था लेकिन बाद वह एनेस्थिशियोलॉजी की फील्ड में आ गई.
गूगल डूडल: जिसने 400 साल पहले बनाया था दुनिया का मॉडर्न नक्शा
Dr Virginia Apgar का जन्म 7 जून 1909 को हुआ था. उनका जन्म एक संगीत परिवार में हुआ था इस वजह से उन्हें शुरू से ही संगीत में रुचि थी. वह तीन बच्चों में सबसे छोटी थीं. उनके पिता बीमा कार्यकारी थे, लेकिन शौकिया आविष्कारक और खगोलविद भी थे. वर्जीनिया एपगार को साइंस में गहरी रुचि पिता के कारण मिली. उनका बड़ा भाई तपेदिक से जल्दी मर गया और उनके दूसरे भाई को एक पुरानी बीमारी थी, जिसके कारण ही वह दवा और विज्ञान में इतनी दिलचस्पी लेने लगीं.
बता दें, डॉक्टर वर्जीनिया प्रतिष्ठित कोलंबिया यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ फिज़िशियंस एंड सर्जंस में प्रोफेसर बनने वाली पहली महिला था. उन्होंने 1949 में सर्जरी में अपनी पढ़ाई पूरी की थी.
गूगल ने 'मां' के सम्मान में बनाया प्यारा सा डूडल
बता दें, डॉक्टर ऐपगार और उनके साथियों ने साल 1950 के दौरान अमेरिका में शिशु मृत्यु दर के बढ़ने के दौरान कई हजार नवजात बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में पता लगाया था. जिसके बाद साल 1960 तक, किसी बच्चे के पैदा होने के 24 घंटे के अंदर उसके स्वास्थ्य का पता लगाना बेहद आसान हो गया.
1972 में वर्जीनिया एपगार ने 'Is My Baby All Right?' नाम से एक किताब लिखी. इस किताब में जन्म के दौरान होने वाली समस्याएं और उनके समाधान को स्पष्ट किया गया है. बच्चों को नया जीवन देने वाली डॉक्टर वर्जीनिया एपगर की मृत्यु 7 अगस्त, 1974 को हुआ.