गूगल ने अपनी ईमेल सेवाएं साल 2004 में 1 अप्रैल को शुरू की और उसके बाद संचार की दुनिया ही बदल गई. आज दुनिया के करोड़ों लोग इस सेवा का इस्तेमाल हर दिन करते हैं. जानिए इससे जुड़े महत्वपूर्ण फैक्ट्स...
1. इसे बीटा रिलीज के लिए इनविटेशन के रूप में शुरू किया गया था.
2. साल 2007 में फरवरी से यह आम लोगों के लिए उपलब्ध थी.
3. इसमें वेब डेवलपमेंट तकनीक एजेक्स का इस्तेमाल किया गया, जो क्रांतिकारी कदम था.
4. 1 GB स्टोरेज स्पेस के कारण एडवांस सर्च फीचर और बातचीत का आसान जरिया मिला. जीमेल ने वेब आधारित संचार बदल दिया.
5. इसे गूगल ने 20 फीसदी टाइम कॉन्सेप्ट नतीजे के रूप मं देखा जाता है, जिसमें कर्मचारियों को निजी परियोजनाओं पर काम करने को कहा जाता था.