scorecardresearch
 

मजदूरी भी करनी पड़ी थी मार्शल आर्ट्स के इस सुपरमैन को

जानिए मार्शल आर्टिस्ट जैकी चैन के बारे में, जिन्होंने अपनी कई हड्डियां तुड़वाईं लेकिन सारे स्टंट खुद किए...

Advertisement
X
Jackie Chan
Jackie Chan

फिल्मी जगत के दिग्गज और मार्शल आर्ट में खास पकड़ रखने वाले जैकी चैन 62 साल के हो गए. दुनिया भर में वे नए-नए स्टंट करने के लिए मशहूर हैं. इनका नाम भी पनामा पेपर्स लीक में टैक्स चोरी करने के आरोप में आया है.

Advertisement

जानिए उनसे संबंधित महत्वपूर्ण फैक्ट्स....

1. इन्होंने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

2. 1976 में कैनबरा के डिक्सन कॉलेज में दाखिला लेने के बाद उन्होंने एक निर्माण मजदूर के रूप में भी काम किया.

3. सिल्वेस्टर स्टेलोन के बेहद करीबी दोस्तों में शुमार

4. 20 से ज्यादा एलबम में गाना गाया, जिनमें उनकी अफनी फिल्म यंग मास्टर भी शामिल है.

5. एंटर द ड्रैगन की शूटिंग के दौरान उन्हें उस वक्त गंभी चोट पहुंची, जब ब्रूस ली का नानचक उनके मुंह पर जा लगा.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement