फिल्मी जगत के दिग्गज और मार्शल आर्ट में खास पकड़ रखने वाले जैकी चैन 62 साल के हो गए. दुनिया भर में वे नए-नए स्टंट करने के लिए मशहूर हैं. इनका नाम भी पनामा पेपर्स लीक में टैक्स चोरी करने के आरोप में आया है.
जानिए उनसे संबंधित महत्वपूर्ण फैक्ट्स....
1. इन्होंने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
2. 1976 में कैनबरा के डिक्सन कॉलेज में दाखिला लेने के बाद उन्होंने एक निर्माण मजदूर के रूप में भी काम किया.
3. सिल्वेस्टर स्टेलोन के बेहद करीबी दोस्तों में शुमार
4. 20 से ज्यादा एलबम में गाना गाया, जिनमें उनकी अफनी फिल्म यंग मास्टर भी शामिल है.
5. एंटर द ड्रैगन की शूटिंग के दौरान उन्हें उस वक्त गंभी चोट पहुंची, जब ब्रूस ली का नानचक उनके मुंह पर जा लगा.
सौजन्य: NEWSFLICKS