Happy New Year 2022: साल 2021 अब कुछ ही घंटे का मेहमान है और पूरी दुनिया 2022 को बांहे फैलाकर स्वागत करने के लिए तैयार है. न्यू ईयर को मनाने का तरीका भी कई देशों में अलग अलग है. कई जगह New Year पर आतिशबाजी होती है तो कहीं घंटियां बजाकर इसका स्वागत किया जाता है. आईये जानते हैं कौन सा देश कैसे करता है न्यू ईयर का स्वागत
ब्राजील में नए साल का स्वागत करने की अनोखी परंपरा है. इस दिन के लोग दलहन खाते हैं. मान्यता के अनुसार दाल खाने से घर में समृद्धि आती है.
वहीं बात जापान की तो यहां के लोग न्यू ईयर ईव को लोग घंटी बजाते हैं. इस दिन लोग 108 बार घंटी बजाते हैं. यहां 108 बार घंटी बजाने को शुभ माना जाता है.
अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में लोग न्यू ईयर को घर उन चीजों को फेंक कर करते हैं जो उनके लिए गैर जरूरी है. इस दिन लोग अपने पुराने फर्नीचर को अपनी खिड़कियों से बाहर फेंक देते हैं. वहां के लोगों का मानना हे कि इससे पूरे साल अच्छा जाएगा.
स्पेन के लोग जैसे ही घड़ी में 12 बजते हैं तो घड़ी के हर एक घंटे के साथ वहां के लोग 12 अंगूर खा कर नए साल का स्वागत करते हैं. इसके पीछे मान्यता यह है कि इससे आने वाले 12 महीने लकी रहेंगे.