scorecardresearch
 

...जब 72 साल पहले बसा-बसाया हीरोशिमा हुआ शमशान घाट में तब्दील

अमेरिका ने साल 1945 में हीरोशिमा पर एटम बम गिराकर तबाही का वो मंजर दिखाया था जब एक ही क्षण में शमशान में बदल गया था पूरा शहर.

Advertisement
X
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर

Advertisement

अगर  आज भी उस दिन के बारे सोचो तो रूह कांप जाती है. हम बात कर रहे है 6 अगस्त 1945 के उस खौफनाक दिन के बारे में जब अमेरिकी वायु सेना ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम 'लिटल बॉय' गिराकर एक क्षण में बसे-बसाये शहर को श्मशान घाट में तब्दील कर दिया था. वहीं इस हमले के  तीन दिन बाद 9 अगस्‍त को नागासाकी शहर पर दूसरा परमाणु बम 'फैट मैन' फेंका था.

जानते हैं उस खौफनाक दिन से जुड़ी कुछ बातें

1. लिटल बॉय का वजन 9700 पाउंड (4400 किलोग्राम),लंबाई 10 फुट औक व्यास 28 इंच था.

2. इस बम के कारण जमीनी स्तर पर लगभग 4,000 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी पैदा हुई थी.

दक्ष‍िणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला शख्स कौन था, जानिये

3. बम हिरोशिमा के तय जगह पर नहीं गिराया जा सका था, यह हिरोशिमा के आइयो ब्रिज के पास गिरने वाला था मगर उल्टी दिशा में बह रहे हवा के कारण यह अपने लक्ष्य से हटकर शीमा सर्जिकल क्लिनिक पर गिरा.

Advertisement

4. इस हमले के बाद 2 लाख लोगों पर आज भी रेडिएशन का असर बाकी है और उनसे काफी भेदभाव किया जाता है.

5. बता दें कि यूएस एयरफोर्स के जवानों ने हमले से पहले लोगों को चेतावनी देने के लिए पर्चा गिराया था.

 कॉस्‍ट्यूम‍ डिजाइन में इनका कोई तोड़ नहीं, दिलाया देश को पहला OSCAR

7. परमाणु हमले में कुछ पुलिसवालों ने अपनी जान एटॉमिक चमक दिखने के बाद खास तरीके से छुपकर बचाई थी. इस प्रक्रिया को 'डक एंड कवर' कहा जाता है. इन पुलिसवालों ने नागासाकी जाकर बचाव के इस तरीके की जानकारी दी. जिससे नागासाकी परमाणु हमले में काफी लोगों ने अपनी जान बचाई.

8. हमले के बाद पीड़ित कैसे ठीक होते क्योंकि परमाणु बम के कारण शहर के 90 फीसदी डॉक्टर मारे गए थे. इस कारण घायल होने वालों का इलाज जल्द से जल्द संभव नहीं हो पाया.

9. हिरोशिमा के इंडस्ट्री प्रोमोशनल बिल्डिंग को हमले के बाद पीस मेमोरियल के रूप में बनाया गया.

10. धमाके से 3900 डिग्री सेल्सियस तापमान गर्मी और 1005 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली आंधी पैदा हुई. इस बम में 6.4 किलोग्राम प्‍लूटोनियम था.

वह शख्स जिसने भारत को दो प्रधानमंत्री दिए...

11. हिरोशिमा के बाद 9 अगस्त को नागासाकी पर बम फेंका गया. नागासाकी शहर के पहाड़ों से घिरे होने के कारण केवल 6.7 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में ही तबाही फैल पाई.लगभग 74 हज़ार लोग इस हमले में मारे गए थे और इतनी ही संख्या में लोग घायल हुए थे.

Advertisement

12. मीडिया रिपोर्ट के उसी रात अमरीकी राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन ने घोषणा की, "जापानियों को अब पता चल चुका होगा कि परमाणु बम क्या कर सकता है. उन्होंने कहा, 'अगर जापान ने अभी भी आत्मसमर्पण नहीं किया तो उसके अन्य युद्ध प्रतिष्ठानों पर हमला किया जाएगा और दुर्भाग्य से इसमें हज़ारों नागरिक मारे जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement