फार्मासिस्ट जॉन पेम्बरटन ने साल 1886 में 8 मई को अटलांटा की जेकब फार्मेसी में पहली बार कोका कोला बेची थी.
1. साल 1885 में जॉन पेम्बरटन ने फ्रेंच वाइन कोका बनाई और अगले साल उसे कोका कोला के रूप में विकसित किया.
2. इसके सेवन से सिरदर्द और डिस्पेप्सिया के इलाज का दावा किया गया.
3. जब इसे लॉन्च किया गया तो कोकेन और कैफीन प्रमुख रूप से इसमें प्रयोग होती थी.
4. कोका कोला कंपनी के पास आज की तारीख में 400 से ज्यादा बेवरेज ब्रांड हैं.
5. 2003 तक कोका कोला गैर अल्कोहिल्क बेवरेज बनाने और डिस्ट्रब्यूट करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई थी.