मध्यकालीन भारत के सांस्कृतिक इतिहास में भक्ति आन्दोलनों की एक खास भूमिका है. सामाजिक-धार्मिक सुधारकों ने इस काल में समाज विभिन्न तरह से भगवान की भक्ति का प्रचार-प्रसार किया. नारद, अलवर, नयनार, आदि शंकराचार्य, कुछ प्रमुख संत थे.
(1) भक्ति आन्दोलन का आरम्भ दक्षिण भारत में आलवारों एवं नायनारों से हुआ जो कालान्तर में उत्तर भारत सहित सम्पूर्ण दक्षिण एशिया में फैल गया.
(2) इस हिन्दू क्रांतिकारी अभियान के नेता शंकराचार्य थे जो एक महान विचारक और जाने-माने दार्शनिक रहे. इस अभियान को चैतन्य महाप्रभु, नामदेव, तुकाराम, जयदेव ने और अधिक मुखरता प्रदान की. इस अभियान की प्रमुख उपलब्धि मूर्ति पूजा को समाप्त करना रहा.
(3) शैव संत अप्पार ने पल्लव राजा महेन्द्रवर्मन को शैवधर्म स्वीकार करवाया.
(4) भक्ति कवि संतो के दो समूह थे-पहला वो जोमहाराष्ट्र में लोकप्रिय हुए और भगवान विठोबा के भक्त थे, ये तीर्थयात्रा-पंथ कहलाते थे. दूसरा समूह था-राजस्थान औरपंजाब का जिनकी निर्गुण भक्ति में आस्था थी.
(5) भक्ति आंदोलन के नेता रामानंद ने राम को भगवान के रूप में लेकर इसे केन्द्रित किया. उनके बारे में बहुत कम जानकारी है, परन्तु ऐसा माना जाता है कि वे 15वीं शताब्दी के प्रथमार्ध में रहे. उन्होंने सिखाया कि भगवान राम सर्वोच्च भगवान हैं और केवल उनके प्रति प्रेम और समर्पण के माध्यम से और उनके पवित्र नाम को बार - बार उच्चारित करने से ही मुक्ति पाई जाती है.
श्री रामनुजाचार्य - श्री रामनुजाचार्य भारतीय दर्शनशास्त्री थे और उन्हें सर्वाधिक महत्वपूर्ण वैष्णव संत के रूप में मान्यता दी गई है. रामानंद ने उत्तर भारत में जो किया वही रामानुज ने दक्षिण भारत में किया. उन्होंने रुढिवादी कुविचार की बढ़ती औपचारिकता के विरुद्ध आवाज उठाई और प्रेम और समर्पण की नींव पर आधारित वैष्णव विचाराधारा के नए सम्प्रदायक की स्थापना की.
रामानंद वैष्णवाचार्य - स्वामी रामानंद का जन्म 1299 ई॰ में प्रयाग में हुआ था. इनके विचारों पर गुरु राघवानंद के विशिष्टा द्वैत मत का अधिक प्रभाव पड़ा. अपने मत के प्रचार के लिए इन्होंने भारत के विभिन्न तीर्थों की यात्रा कीं. तीर्थाटन से लौटने पर अनेक गुरु-भाइयों ने यह कहकर रामानंद के साथ भोजन करने से इंकार कर दिया कि इन्होंने तीर्थाटन में छुआछूत का विचार, नहीं किया होगा. इस पर रामानंद ने अपने शिष्यों को नया संप्रदाय चलाने की सलाह दी. कबीर, पीपा, रैदास आदि परम 'विरागी' महापुरुष आचार्य के शिष्य थे.
कबीर- कबीर पन्थियों की मान्यता है कि कबीर का जन्म काशी में लहरतारा तालाब में उत्पन्न कमल के मनोहर पुष्प के ऊपर बालक के रूप में हुआ. कुछ लोगों का कहना है कि वे जन्म से मुसलमान थे और युवावस्था में स्वामी रामानंद के प्रभाव से उन्हें हिन्दू धर्म की बातें मालूम हुईं. कबीर सन्त कवि और समाज सुधारक थे. इनका जन्म 1398 ई में हुआ. ये सिकन्दर लोदी के समकालीन थे. कबीर का अर्थ अरबी भाषा में महान होता है. कबीरदास भारत के भक्ति काव्य परंपरा के महानतम कवियों में से एक थे. भारत में धर्म, भाषा या संस्कृति किसी की भी चर्चा बिना कबीर की चर्चा के अधूरी ही रहेगी. कबीरपंथी, एक धार्मिक समुदाय जो कबीर के सिद्धांतों और शिक्षाओं को अपने जीवन शैली का आधार मानते हैं.
गुरू नानक - गुरू नानक का जन्म रावी नदी के किनारे स्थित तिलौंडा तलवंडी नामक गांव में 1469 ई में हुआ, जो अब ननकाना नाम से प्रसिद्ध है. इनके पिता का नाम कल्यानचंद या मेहता कालू जी था, माता का नाम तृप्ता देवी था. इनकी बहन का नाम नानकी था. इनका विवाह सोलह वर्ष की अवस्था में गुरदासपुर जिले के अंतर्गत लाखौकी नामक स्थान के रहनेवाले मूला की कन्या सुलक्षणी से हुआ था. इन्होंने देश का चार बार चक्कर लगाया. 32 वर्ष की अवस्था में इनके प्रथम पुत्र श्रीचंद का जन्म हुआ. उन्होंने देश का पांच बार चक्कर लगाया. जिसे उदासीस कहा जाता है, इन्होंने कीर्तन के माथ्यम से उपदेश दिए. अपने जीवन के अंतिम क्षणों में इन्होंने रावी नदी के किनारे अपना मठ बनाया. आध्यात्मिक आधार पर इन्होंने अपने बेटे के जगह अपने भाई लहना को अपना उत्तराधिकारी बनाया. 1539 ई में इनकी मृत्यु करतारपुर में हो गई. नानक ने सिक्ख धर्म की स्थापना की, नानक सूफी धर्म बाबा फरीद से प्रभावित थे.
चैतन्य महाप्रभु-चैतन्य महाप्रभु का जन्म सन् 1486 ई में पश्चिम बंगाल के नादिया में हुआ. इनके पिता का नाम जगन्नाथ मिश्र और मां का नाम शचि देवी था. पाठशाला में चैतन्य का नाम निमाई पंडित था. चैतन्य महाप्रभु द्वारा गौड़ीय वैष्णव संप्रदाय की स्थापना की गई और वृंदावन को अपनी कर्मभूमि बनाया गया. इन्होंने केशव भारती नामक संन्यासी से दीक्षा ली थी. कुछ लोग माधवेन्द्र पुरी को इनका दीक्षा गुरु मानते हैं. इनकी पत्नी का नाम लक्ष्मीप्रिया और विष्णुप्रिया था. उनका देहांत उड़ीसा के पुरी तीर्थस्थल पर हुआ.
मद्ववल्लभाचार्य - श्री मद्वल्लभाचार्य का जन्म 1479 ई में चंपारण्य में हुआ था. इनके पिता का नाम लक्ष्मण भट्ट और माता का नाम यल्लमगरू था. इनका विवाह महालक्ष्मी के साथ हुआ. इनके दो बेटे थे-गोपीनाथ और विठ्ठलनाथ. इन्होंने अरैल में अपना निवास स्थान बनाया. इन्होंने भक्ति साधना पर जोर दिया और मोक्ष के लिए भक्ति को साधन बताया. इनके भक्तिमार्ग को पुष्टिमार्ग कहते है.
ृ
गोस्वामी तुलसीदास-एक महान कवि थे. उनका जन्म यूपी के बांदा में हुआ था. अपने जीवनकाल में उन्होंने 12 ग्रन्थ लिखे. उन्हें संस्कृत विद्वान होने के साथ ही हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध और सर्वश्रेष्ठ कवियों में एक माना जाता है।. उनको मूल आदि काव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि का अवतार भी माना जाता है. इन्होंने श्रीरामचरितमानस की रचना की थी.
धन्ना - धन्ना का जन्म 1415 ई में एक जाट परिवार में हुआ, राजपुताना से आकर ये बनारस में रामानंद के शिष्य बन गए. कहा जाता है कि इन्होंने भगवान की मूर्ति को भोजन करवाया था
दादूदयाल- हिन्दी के भक्तिकाल में ज्ञानाश्रयी शाखा के प्रमुख सन्त कवि थे. दादू दयाल जन्म 1544 ई में अहमदाबाद में हुआ था. इनका संबंध धुनिया जाति से है. गृहस्थी त्यागकर इन्होंने 12 वर्षों तक कठिन तप किया. दादू ने फ़तेहपुर सीकरी में अकबर से भेंट की थी और चालीस दिनों तक आध्यात्मिक विषयों की चर्चा भी करते रहे थे.इन्होंने निपख नामक आंदोलन की शुरूआत की. इन्होंने शबद और साखी लिखीं. इनकी रचना प्रेमभावपूर्ण है. इनके अधिकतर पद जात-पात के निराकरण, हिन्दू-मुसलमानों की एकता आदि विषयों पर हैं.
संत रैदास - संत रैदास जाति के चमार थे. ये रामानंद के 12 शिष्यों में से एक थे. ये जूता बनाकर जीविकोपार्जन करते थे. कबीर के समसामयिक कहे जाते हैं. मध्ययुगीन संतों में रैदास का महत्त्वपूर्ण स्थान है. मीराबाई ने इन्हें अपना गुरू माना है. इन्होंने रायदासी संप्रदाय की स्थापना की.