एनडीए गर्वर्नमेंट ने इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स (IGNCA) के बोर्ड को भंग कर दिया है. यहां के नए चेयरमैन के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय को बिठाया गया है.
जानिए इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स के बारे में सब कुछ...
1. IGNCA दिल्ली में स्थित है और यह भारत का एक बड़ा आर्ट संगठन है, जहां देश-दुनिया के कई बड़े कलाकार अपनी कला प्रदर्शनी के लिए आते हैं.
2. इसकी स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के याद में हुई थी.
3. इसे 19 नवंबर 1985 को राजीव गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया.
4. कपिला वात्सयायन ने इस संस्थान की नींव डाली थी.
5. इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन 24 मार्च 1987 को हुआ था.
6. इस संस्था को स्थापित करने का मकसद कला के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और चेतना को बढ़ावा देना था.
7. यहां अलग-अलग समय पर कई तरह के रिसर्च प्रोग्राम, ट्रेनिंग, पब्लिकेशन और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन और संचालन किया जाता है.