scorecardresearch
 

इनके कारण है भारत का रिश्ता मध्य एशिया के साथ मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर मध्य एशिया के पांच मुल्क कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्‍़बेकिस्तान के दौरे पर निकले हैं, तो उनका लक्ष्य बरसों पुराने रिश्तों में दोबारा नई जान डालना होगा. जानिए इन देशों से भारत के प्राचीन रिश्तों के बारे मे...

Advertisement
X
Madhuri Dixit, Aishwarya Rai,
Madhuri Dixit, Aishwarya Rai,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर मध्य एशिया के पांच मुल्क कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्‍़बेकिस्तान के दौरे पर निकले हैं, तो उनका लक्ष्य बरसों पुराने रिश्तों में दोबारा नई जान डालना होगा. जानिए इन देशों से भारत के प्राचीन रिश्तों के बारे में

Advertisement

1. सिल्क रूट: यह प्राचीन कारोबारी रास्ता करीब 2000 साल पुराना है. यह सिर्फ व्यापारिक राह नहीं है, बल्कि ऐसा तंत्र है, जिसके इर्द-गिर्द धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक ताना-बाना रहा है. भारतीय कारोबारी और धार्मिक गुरु हज़ारों साल से मध्य एशिया का दौरा करते रहे हैं.

2. बौद्ध धर्म: पहली सदी में बुद्ध का ज्ञान मध्य एशिया में पहुंचा. पिछले कई साल के दौरान बौद्ध धर्म की शिक्षाओं का वहां प्रसार हुआ और केंद्र भी तेज़ी से बने. धार्मिक साहित्य का स्‍थानीय भाषाओं में ख़ूब अनुवाद भी हुआ. हालिया वक्‍़त में इस्लाम के तेज़ी से फैलने के कारण उसे कुछ नुकसान ज़रूर हुआ, लेकिन असरदार वो अब भी है.

3. कुशान: प्राचीन काल की बात करें, तो दक्षिण एशिया और मध्य एशिया के बीच ताल्लुक़ात चरम पर तब पहुंचे, जब कुशान वंश का राज था. कुशान साम्राज्य में मध्य एशिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान शामिल रहा और इसकी सीमाएं दक्कन के पठार तक रहीं.

Advertisement

4. मुगल: भारत और मध्य एशिया के बीच सबसे ताक़तवर डोर शायद मुगलों की वजह से रही. मुगलों के पितामाह बाबर जहां से आया था, वो आज उज्‍़बेकिस्तान है. करीब 250 साल राज में मुगलों ने सांस्कृतिक विरासत भी छोड़ी और मज़बूत प्रशासनिक ढांचा भी.

5. बॉलीवुड: हिंदुस्तान कई दूसरे मुल्कों की तुलना मध्य एशिया में भी अपनी सॉफ्ट पावर की वजह से जाना जाता है. 1950 और 60 के दशक में मध्य एशिया हिंदी और बॉलीवुड फिल्मों का दीवाना रहा है. राज कपूर से लेकर शाहरुख़ ख़ान तक, बॉलीवुड के चेहरे हिंदुस्तान की पहचान बनकर उभरे. मध्‍य एशिया को न केवल हिंदी फिल्मों से प्यार है, बल्कि उसका कंटेंट भी उन्हें अपना सा लगता है.

सौजन्य: NEWS FLICKS

Advertisement
Advertisement