इतिहास के पन्नों में 27 मार्च को कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं, उनमें से टेनेरीफ़ विमान दुर्घटना और सर सैयद अहमद खान की पुण्यतिथि शामिल है.
1668: इंग्लैंड के शासक चार्ल्स द्वितीय ने बांबे को ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंपा था.
1721: फ्रांस और स्पेन ने मैड्रिड समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे.
1977: यूरोपियन फ़ाइटर एअरक्राफ़्ट यूरोफाइटर ने पहली उड़ान भरी. यूरोफाइटर को भविष्य का लड़ाकू विमान कहा गया था. ये विमान जर्मनी के मांचिंग से उड़ा और चालीस मिनट तक आसमान में रहा.
1977: टेनेरीफ़ में दुनिया की सबसे भयानक विमान दुर्घटना हुई थी, जिसमें 583 लोग मारे गए थे. टेनेरीफ़ स्पेन के कनेरी द्वीपों में सबसे ज्यादा पसंदीदी पर्यटक स्थल है. यहां दो जंबो विमान हवाई पट्टी पर ही टकरा गए थे.
2003: रूस ने घातक टोपोल आर एस-12 एम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया.
2006: यासीन मलिक ने कश्मीर में जनमत संग्रह कराए जाने की मांग की.