scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 10 जून

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. आज के दिन 1986 में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर पहली बार लॉर्ड्स में  टेस्ट मैच जीता था.

Advertisement
X
Lords Cricket ground
Lords Cricket ground

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. आज के दिन 1986 में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर पहली बार लॉर्ड्स में  टेस्ट मैच जीता था.

Advertisement

1246: नसिरुद्दीन मुहम्मद शाह दिल्ली की गद्दी पर आसीन हुआ.

1190: तीसरे धर्मयुद्ध के दौरान रोम के सम्राट फेडरिक बार्बेरोजा की मौत हो गई थी.

1848: न्यूयॉर्क और शिकागो के बीच पहला टेलीग्राफ लिंक शुरू हुआ.

1940: दो महीने के युद्ध के बाद नार्वे ने जर्मनी के सामने आत्मसमर्पण किया.

1946: राजशाही खत्म होने के बाद इटली गणतांत्रिक राष्ट्र बना.

1986: भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर पहली बार लॉर्ड्स में  टेस्ट मैच जीता था.

1967: इजरायल ने छह दिन से चल रहे अरब युद्ध पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रस्तावित युद्ध विराम को मानते हुए लड़ाई का अंत किया.

1996: बगदाद में जैविक हथियारों का एक कारखाना नष्ट किया गया.

2003: नासा का मंगलयान रोवर लॉन्च किया गया.

Advertisement
Advertisement