देश और दुनिया के इतिहास में 15 मई कई कारणों से महत्वपूर्ण हैं. इस दिन 1940 में मैकडॉनल्ड्स की स्थापना हुई और बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित का जन्म शामिल है.
1907: शहीदे आजम भगत सिंह और राजगुरू के साथ हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर लटकने वाले सुखदेव थापर का जन्म 15 मई 1907 को हुआ था.
1940 : आज ही के दिन रिचर्ड और मौरिस मैकडॉनल्ड्स नाम के दो भाइयों ने मिलकर कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डीनो में छोटा सा रेस्तरां खोला था. आज फास्ट फूड रेस्तरां की चेन दुनिया में सबसे बड़ी है. फिलहाल मैकडॉनल्ड्स के 119 देशों में 35,000 आउटलेट्स हैं.
1957: ब्रिटेन के सप्लाई मंत्रालय ने घोषणा की थी प्रशांत महासागर में किए गए श्रृखंलाबद्ध परीक्षणों के अंतर्गत पहले हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया गया था.
1974: इसी दिन इजरायल के एक स्कूल में बंधक बनाईं गई 16 किशोरियों की मौत हो गई. साथ में तीन फ़लस्तीनी भी मारे गए.
1935: मास्को मेट्रो को लोगों के लिए खोला गया.
1958: सोवियत संघ ने स्पूतनिक-3 लॉंच किया.
1967: आज ही के दिन बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित का जन्म हुआ था.
1925: पहला अरेबिक कम्यूनिस्ट न्यूजपेपर शुरू किया गया.