scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 16 मई

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणोंं से खास है. इसमें भारत केएक बड़े बिजनेसमैन होमी मोदी का निधन शामिल है.

Advertisement
X
 Nicolas Sarkozy
Nicolas Sarkozy

Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणोंं से खास है. इसमें भारत के एक बड़े बिजनेसमैन होमी मोदी का निधन शामिल है.

1929: हॉलीवुड में पहले एकेडमी अवॉर्ड दिए गए.

1877: 16 मई के दिन फ्रांस में राजनीतिक संकट शुरू हो गया.

2007: निकोलस सरकोजी का राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल 16 मई को ही शुरू हुआ.

2013: अमेरिकी वैज्ञानिकों को पहली बार क्लोन किए गए इंसानी भ्रूण से स्टेम सेल यानी मूल कोशिका निकालने में सफलता मिली.

2014: भारत के एक बड़े बिजनेसमैन रुस्तमजी होमसजी मोदी का निधन आज ही के दिन हुआ था. रुस्तमजी मोदी टाटा समूह के सदस्य और टाटा इस्पात के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक थे.

2014: नैरौबी में एक धमाका हुआ जिसमें करीब 12 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement