scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 23 मई

देश और दुनिया के इतिहास में 23 मई कई महत्वपूर्ण कारणों से दर्ज है जिनमें से ये प्रमुख हैं....

Advertisement
X
Otto Lilienthal
Otto Lilienthal

देश और दुनिया के इतिहास में 23 मई कई महत्वपूर्ण कारणों से दर्ज है जिनमें से ये प्रमुख हैं....

Advertisement

1420: आस्ट्रिया और सीरिया से यहूदियों को निकाला गया

1592:वियेना में जिओरडनो ब्रूनो गिरफ्तार कर लिया गया था क्योंकि उनका मानना था कि पृथ्वी सूरज के चारों ओर घूमती है, न कि सूरज पृथ्वी के चारों ओर घूमता है. उनकी इस मान्यता का धर्म-विरुद्ध हरकत माना गया था.

1848: लिलिएनथाल ऐसे शख्स हैं जिन्होंने इंसान को पहली बार उड़ना सिखाया. उनकी उड़ान ने क्रांति कर दी. 23 मई को उनका जन्मदिन विश्वभर में मनाया जाता है.

1915: प्रथम विश्व युद्ध के समय इटली ने आस्ट्रिया, हंगरी तथा जर्मनी के ख़िलाफ़ युद्ध की घोषणा की थी.

1984: बछेन्द्री पाल दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फ़तह करने वाली पहली भारतीय महिला बनी.

2008: भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल पृथ्वी-2 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.

1919: महारानी गायत्री देवी, जयपुर राजघराने की राजमाता का जन्मदिन.

Live TV

Advertisement
Advertisement