scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 27 मई

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. आज ही के दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का निधन हुआ था.

Advertisement
X
Jawaharlal Nehru
Jawaharlal Nehru

Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. आज ही के दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का निधन हुआ था.

1964: आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री और आधुनिक भारत के संस्थापक के रूप में जाने-जाने वाले जवाहर लाल नेहरू का निधन हुआ था. आपको बता दें कि उन्हें 11 बार नोबेल शांति अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था.

1962: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे धमाकेदार हरफनमौला खिलाड़ी रवि शास्त्री आज ही के दिन पैदा हुए थे.

1199: जोन की इंग्लैंड का राजा के रूप में ताजपोशी की गई.

1153: मेलकॉलम IV स्कॉटलैंड के राजा बने.

1997: सदर्न यूएस के टेक्सॉस में जमीन पर उठने वाला अजीब तूफान 'टोरनेडो' आया.

1994: रूसी मूल के उपन्यासकार अलेक्सांदर सोलज़ेनित्सिन की अमरीका में 20 साल तक निर्वासन में रहने के बाद रूस में घर वापसी हुई थी.

Advertisement

1332: प्रसिद्ध इतिहासकार इब्ने ख़लदून का जन्म हुआ. उनका नाम अब्दुर्रहमान था और उन्हें अबू ज़ैद की उपाधि से याद किया जाता है.

Advertisement
Advertisement