scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 30 जून

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. आज ही के दिन बॉक्सर और एक्टर माइक टाइसन का जन्म हुआ था.

Advertisement
X
Mike Tyson
Mike Tyson

Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. आज ही के दिन बॉक्सर और एक्टर माइक टाइसन का जन्म हुआ था.

1966: आज ही के दिन अमेरिका में बॉक्सर और एक्टर माइक टाइसन का जन्म हुआ था.

1937: दुनिया का पहला इमरजैंसी नंबर 999 लंदन में जारी किया गया था.

1966: अमेरिका का पहला महिला संगठन नेशनल ऑर्गनाइदेशन फॉर वुमेन का गठन किया गया.

2000: अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर को कानूनी मान्यता दी.

1990: पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी ने अपनी अर्थव्यवस्था का विलय किया.

1985: लेबनान में बंधक बनाए गए 39 अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार किए गए.

1870: अदा केपले यूएस में लॉ कॉलेज से ग्रेजुएट करने वाली पहली महिला बनीं.

 

Advertisement
Advertisement