scorecardresearch
 

जिस प्रधानमंत्री को विपक्ष ने पहले गूंगी गुड़िया और बाद में दुर्गा कहा...

भारत की पहली महिला प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी को भारत में हरित क्रांति लाने का यश और आपातकाल लगाने का अपयश जाता है. उनकी साल 1984 में 31 अक्टूबर के रोज ही हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
X
Indira Gandhi
Indira Gandhi

Advertisement

इंदिरा गांधी को भारतीय राजनीति में एक ऐसे शख्सियत के तौर पर जाना जाता है जो भारत की पहली महिला प्रधानमन्त्री रहीं. जिसने भारत में परमाणु कार्यक्रम की शुरुआत की. हरित क्रांति की शुरुआत की. देश में आपातकाल लगाया. बांग्लादेश के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभायी. ऑपरेशन ब्लू स्टार के आदेश दिए. वह 19 नवंबर 1917 को जन्मीं और 31 अक्टूबर 1984 में अपने ही अंगरक्षकों की गोली का शिकार हो गईं.

1. इंदिरा को उनका 'गांधी' उपनाम फिरोज गांधी से विवाह के बाद मिला. उनका मोहनदास करमचंद गांधी से कोई खूनी रिश्ता नहीं था.

2. इंदिरा ने अपने किशोरावस्था में आजादी आंदोलन में मदद हेतु वानर सेना का निर्माण किया था. वे अंग्रेजों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के अलावा कांग्रेस के नेताओं की मदद किया करती थीं.

3. 1930 दशक के अन्तिम चरण में ऑक्सफर्ड विश्वविद्यालय, इंग्लैंड के सोमरविल्ले कॉलेज में अपनी पढ़ाई के दौरान वे लन्दन में आधारित स्वतंत्रता के प्रति कट्टर समर्थक भारतीय लीग की सदस्य बनीं.

Advertisement

4. एक समय जहां विपक्ष के नेता उन्हें गूंगी गुड़िया कहा करते थे. वहीं वे नेता पाकिस्तान से युद्ध के बाद उन्हें दुर्गा कहने लगे.

5. उन्होंने देश के विभिन्न बैंकों का राष्ट्रीयकरण भी किया.

6. इंदिरा ने साल 1975 में देश के भीतर इमरजेंसी लगा दी थी. उसे साल 1977 में हटाया और वह आम चुनाव में पराजित रहीं.

7. उन्होंने पंजाब में जारी अलगाववादी मुहिम से निपटने के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार का आदेश दे दिया. परिणामस्वरूप सेना अलगाववादियों से भिड़ने के क्रम में स्वर्ण मंदिर में दाखिल हुई. भारी खूनखराबा हुआ. उनके सिख अंगरक्षकों ने उनकी साल 1984 में ही हत्या कर दी.

 

Advertisement
Advertisement