scorecardresearch
 

जानें हैरान कर देने वाले फुटबॉल से जुड़े ये फैक्‍ट

फुटबॉल का इतिहास बहुत बड़ा है. हम आपको बताते हैं फुटबॉल के कुछ रोचक फैक्‍ट.

Advertisement
X
football match
football match

फुटबॉल विश्व का सबसे लोकप्रिय खेल है. फुटबॉल को पहले एसोशिएशन फुटबॉल के नाम से जाना जाता था फिर जिसका नाम बदल के सौकर कर दिया गया. आज दुनिया में फुटबॉल के करोड़ों फैंस हैं और ये सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल भी है. फुटबॉल का इतिहास बहुत बड़ा है. हम आपको बताते हैं फुटबॉल के कुछ रोचक तथ्य:

Advertisement

1. प्राचीन चाइनीज बॉल गेम, जिसे cuju कहा जाता था (अब फुटबॉल) दूसरी शताब्दी ई.पू. में शुरू हुआ था.

2. टीवी पर प्रसारित होने वाला पहला फुटबॉल मैच 1937 में आर्सेनल और आर्सेनल रिजर्व के बीच होने वाला फ्रैंडली मैच था.

3. विश्व युद्ध 2 के समय होने वले बहुत से फुटबॉल मैच को 'द डेथ मैच' का नाम दिया गया था. इसे जर्मनी कंट्रोल करता था.

4. 2 मई 1964 को रेफरी के एक फैसले के बाद दंगा शुरू हो गया था. इस दंगे में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

5. 1998 में बिजली गिरने से एक टीम के 11 सदस्यों की मौत हो गई थी, जबकि दूसरी टीम को कुछ नहीं हुआ.

6. औसतन एक गेम में एक फुटबॉल प्लेयर 9.3 मील दौड़ता है, जो 15 कि.मी के बराबर है.

Advertisement

7. क्रिस्टीयाने रोनाल्डो मैच के हर मिनट में गोल करने वाले पहले प्लेयर हैं.

8. 2002 वर्ल्ड कप में ओलिवर कान गोल्डन बॉल जीतने वाले पहले और एकमात्र गोलकीपर हैं.

9. फुटबॉल के इतिहास में सबसे जल्दी रेड कार्ड मिलने का रिकार्ड ली टोड के नाम है. उन्हें मैच शुरू होने के 2 सेकेंड का भीतर ही रेड कार्ड मिल गया था.

10. पेले 17 साल की उम्र में फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे छोटे प्लेयर हैं. वहीं डीने जौफ 40 साल की उम्र में फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement