scorecardresearch
 

कंप्यूटर लैंग्वेज 'JAVA' का आज हुआ था जन्‍म...

कॉमर्शियल, ई-कॉमर्स वेबसाइट और एंड्रॉयड एप की प्रमुख प्रोग्रामिंग लैंग्वेज JAVA को साल 1995 में 23 मई के दिन रिलीज किया गया था.

Advertisement
X
Java
Java

Advertisement

आज हम सभी दिन रात कंप्यूटर और इंटरनेट पर खिटपिट करते रहते हैं लेकिन हमारे कंप्यूटर को बेहतर ढ़ंग से चलाने में अहम भूमिका निभाती है JAVA लैंग्‍वेज. हम आपको बताते चलें कि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जावा को साल 1995 में 23 मई के दिन रिलीज किया गया था.

1. सन माइक्रोसिस्टम में जेम्स गॉस्लिंग ने इसे ग्रीन प्रोजेक्ट के अंश के रूप में डेवलप किया.

2. इसे पहले ओक नाम दिया गया था और बाद में इसका नाम जावा पड़ा.

3. बीते कई साल में इस लैंग्वेज ने कई बदलाव देखे. अब इसे कॉमर्शियल, ई-कॉमर्स वेबसाइट, एंड्रॉयड एप, फाइनेंशियल सर्विस इंडस्ट्री में सर्वर एप और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में इस्तेमाल किया जा रहा है.

4. इसे सबसे सुरक्षित और पोर्टेबल लैंग्वेज में से एक माना जाता है.

5. दुनिया भर में 90 लाख जावा डेवलपर हैं और इस पर चलने वाले मोबाइलों की संख्या 3 अरब से ज्‍यादा है.

Advertisement
Advertisement