scorecardresearch
 

वह शख्स जिसने भारत को दो प्रधानमंत्री दिए...

के कामराज को आज की जेनरेशन भले ही भूल गई हो लेकिन एक समय ऐसा भी था कि भारत के सियासी गलियारों में उनकी तूती बोलती थी. उन्हें देश के दो प्रधानमंत्री को गद्दी पर बिठाने का श्रेय भी जाता है. वे साल 1903 में 15 जुलाई के रोज ही पैदा हुए थे.

Advertisement
X
 K Kamraj
K Kamraj

Advertisement

राजनीति में दो तरह के लोग होते हैं अव्वल वे जो एन केन प्रकारेण किंग बनना चाहते हैं और दूजा वे उन्हें ऐसा करने में हर संभव मदद करते हैं. के कामराज दूसरे कैटेगरी के भारतीय राजनेता थे. उन्हें भारतीय राजनीति के भीतर ऐसे राजनेता के तौर पर जाना जाता है जिसने देश में दो प्रधानमंत्री को गद्दी तक पहुंचाया. वे साल 1903 में 15 जुलाई के रोज ही पैदा हुए थे.

1. वे प्रधानमंत्री नेहरू के करीबी थे और उन्हें सुधारवादी नेता के तौर पर प्रसिद्धि मिली.

2. उन्होंने जलियावाला बाग हत्याकांड के बाद आजादी के आंदोलन में कूदने का फैसला लिया.

3. उनके पूरी जिंदगी में उन्हें 6 बार हिरासत में लिया गया और वे 3000 दिनों तक जेल में रहे.

4. साल 1976 में उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया.

Advertisement

5. उन्होंने साल 1954 में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला.

6. अपने शासन काल के दौरान मुफ्त शिक्षा, मिड डे मील योजना और स्कूल यूनिफॉर्म की शुरुआत की.

7. जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद भारत के दो  प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी देने में इनकी बड़ी भूमिका रही.

 

Advertisement
Advertisement