लेखक, आविष्कारक, दार्शनिक, राजनेता और अमेरिका के निर्माताओं में से एक रहे बैंजामिन फ्रैंकलिन का जन्म 17 जनवरी 1706 में हुआ. जानिए उनसे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में...
1. फ्रेंकलिन को म्यूजिक का बहुत शौक था. वह म्यूजिक सुने बगैर रह नहीं पाते थे. इसी कारण उन्होंने 1761 में ग्लास हारमोनिका बनाई. इस म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को गीले हाथों से रगड़ने पर बहुत ही अच्छी ध्वनि उत्पन्न होती है. फ्रैंकलिन ने इस आविष्कार के बारे में कहा था कि मैंने अभी तक जितने भी आविष्कार किए उनमें से सबसे ज्यादा संतुष्टि मुझे ग्लास हारमोनिका बना कर हुई है.
2. अमेरिका को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण घटना मानी जाने वाली 'बोस्टन टी पार्टी' पर उनका विचार था, 'यह घटना नहीं घटनी चाहिए थी, यह हमारी ओर से किया गया एक अमानवीय कार्य है और हमें इसके लिए ईस्ट इंडिया कंपनी को हर्जाना देना चाहिए.' उनकी इस बात को सुनकर कई अमेरिकी देशभक्तों को लगने लगा था फ्रैंकलिन अमेरिका की स्वतंत्रता के लिए नहीं बल्कि ब्रिटेन के लिए काम कर रहे हैं.
3. 22 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली कंपनी द पेंसिल्वेनिया गैजेट की शुरुआत की. यही नहीं, वह फिलाडेल्फिया से निकलने वाले एक समाचार पत्र के संपादक भी थे. यूनिवर्सिटी ऑफ पेनिसिल्वेनिया की स्थापना करने में भी इन्होंने अहम योगदान दिया था.
4. कई वर्ष तक फ्रैंकलिन ब्रिटेन के कब्जे वाले उपनिवेश में पोस्टमास्टर भी रहे. इसी कारण से वह अमेरिका का पहला कम्यूनिकेशन नेटवर्क भी स्थापित कर पाए.
5. फ्रेंकलिन के पास दो दास थे, जो उनके घरेलू काम काज करते थे. अमेरिका के कुलीन परिवारों में दास रखने का चलन था. फ्रेंकलिन ने अपने जीवन के अंतिम समय में अपने दोनों दासों को मुक्त कर दिया. यही नहीं, उन्होंने अपने बेटे और बहू के सामने भी यह शर्त रखी कि उनकी जायदाद के हकदार वह तभी होंगे, जब वे अपने दासों को मुक्त कर देंगे.