scorecardresearch
 

जमीन हो या पानी इसका नहीं कोई सानी

होवर क्राफ्ट के लिए कहा जाता है कि जमीन हो या पानी इसका नहीं कोई सानी, जिसने अपना सफर साल 1959 में 11 जून का शुरू किया था.

Advertisement
X
Hovercraft
Hovercraft

होवर क्राफ्ट के लिए कहा जाता है कि जमीन हो या पानी इसका नहीं कोई सानी, जिसने अपना सफर साल 1959 में 11 जून का शुरू किया था.

Advertisement

1. ये जमीन, पानी, कीचड, बर्फ या किसी भी दूसरी सतह पर तेज रफ्तार से चल सकता है.

2. माना गया कि ये सेना के काफी काम आ सकता है इस वजह से होवरक्राफ्ट को सेना को सौंप दिया गया.

3. सरकार ने इसके कर्मिशियल उत्‍पादन पर बैन लगाया, जो काफी बाद में जाकर हटा दिया गया.

4. उन्‍होंने इसे सॉन्‍डर्स रो को सौंप दिया जो ब्रिटेन की एक बोट कंपनी थी इसने होवरक्राफ्ट का फुल स्‍केल मॉडल बनाना शुरू किया.

Advertisement
Advertisement