scorecardresearch
 

अब्राहम लिंकन: गरीबी में कटा बचपन, फिर ऐसे बने US के राष्ट्रपति

साल 1865 में आज ही के दिन अमेरिका को सबसे बड़े संकट 'गृह युद्ध' से उबारने और दासता खत्म करने वाले अब्राहम लिंकन का जन्म हुआ था. वे अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति थे.

Advertisement
X
अब्राहम लिंकन
अब्राहम लिंकन

Advertisement

साल 1865 में आज ही के दिन अमेरिका को सबसे बड़े संकट 'गृह युद्ध' से उबारने और दासता खत्म करने वाले अब्राहम लिंकन का जन्म हुआ था. वे अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति थे. अब्राहम लिंकन के जीवन और उनकी बातों में ऐसा बहुत कुछ है, जिससे सफलता की प्रेरणा ली जा सकती है. एक गरीब परिवार में जन्म लेने वाले अब्राहम कैसे राष्ट्रपति के पद तक पहुंच गए, यह कहानी बेहद रोचक है. राष्ट्रपति बनने से पूर्व वे दो बार सीनेट के चुनाव में असफल भी हुए थे. आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कई बातें...

- अब्राहम लिंकन का जन्म एक गरीब अश्वेत परिवार में हुआ था और उन्हें गरीबी की वजह से कई मुश्किलों को सामना करना पड़ा.

- वे प्रथम रिपब्लिकन थे, जो अमेरिका के राष्ट्रपति बने.

Advertisement

- उसके पहले वे एक वकील, इलिअन्स स्टेट के विधायक (लेजिस्लेटर), अमेरिका के हाउस ऑफ् रिप्रेस्न्टेटिव्स के सदस्य थे.

अब्राहम लिंकन से सीखें गिरकर संभलना

- लिंकन दो बार सीनेट के चुनाव में असफल भी हुए और ऐसे ही कई चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

- उनके पिता का नाम थोमस लिंकन और माता का नाम नैंसी लिंकन था.

- अब्राहम लिंकन 1860 में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए थे.

ऐसा था अब्राहम लिंकन का जीवन, इसलिए किए जाते हैं याद

- लिंकन का मानना था कि किसी भी शख्स के पास इतनी अच्छी याददाश्त नहीं होती कि वह अच्छा झूठा बन सके. इसलिए झूठ बोलने से बचें और किसी दूसरे को झूठा बनाने के आरोप से भी बचें.

- लिंकन को अपनी पालतू बिल्ली टैबी से बेहद प्यार था. टैबी हमेशा व्हाइट हाउस के डिनर टेबल पर ही खाना खाती थी.

Advertisement
Advertisement