अमेरिका में नॉन स्टाप उड़ान भरने वाली पहली महिला पायलट एमेली इयरहार्ट का जन्म 1897 में 24 जुलाई को हुआ था. पायलट एमेली इयरहार्ट कहने को लड़की थीं, लेकिन हौसले के मामले में वो लड़कों पर भारी थीं...
1. वे 1928 में अटलांटिका महासागर के ऊपर अकेले विमान उड़ाने वाली वो पहली महिला पायलट थीं.
2. उन्हें अमेरिका के प्रतिष्ठित फ्लाइंग क्रॉस से सम्मानित किया गया था. मशहूर पत्रिका कॉस्मोपॉलिटन में उन्हें एसोसिएट एडिटर के पद से नवाजा गया था.
3. मध्य प्रशांत महासागर के ऊपर से उड़ते हुए एमेली विमान सहित लापता हुईं थीं.
4. 5 जनवरी 1939 में उन्हें मृत घोषित किया गया.