scorecardresearch
 

पानी पर दौड़ने वाला, जिसने जीते 11 ओलंपिक मेडल

कुछ लोग ज़मीन पर तेज़ चल सकते हैं, कुछ दौड़ सकते हैं, लेकिन रियान लोक्‍टे को पानी पर चलना और दौड़ना आता था...

Advertisement
X
Ryan Lochte
Ryan Lochte

कुछ लोग ज़मीन पर तेज़ चल सकते हैं, कुछ दौड़ सकते हैं, लेकिन रियान लोक्‍टे को पानी पर चलना और दौड़ना आता था...

Advertisement

1. अमेरिकी तैराक और ओलंपिक विजेता रियान लोक्‍टे का जन्‍म साल 1984 में 3 अगस्‍त के दिन हुआ था.

2. उन्‍होंने 11 ओल‍ंपिक मेडल, 5 गोल्‍ड मेडल, 3 सिल्‍वर मेडल और 3 ब्रॉन्‍ज जीते हैं.

3. अपनी सफलता के बारे में रियान का कहना था कि मुझे हारने से नफरत है, सिर्फ जीतना आता है.

4. उनके नाम 200 मीटर मेडले लॉन्‍ग और शॉर्ट कोर्स का रिकॉर्ड है.

5. उन्‍हें दो बार वर्ल्‍ड स्विमर ऑफ द ईयर के सम्‍मान और दो बार अमेरिकन स्विमर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड के साथ FINA स्विमर अवार्ड से नवाजा जा चुका है.

6. उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय प्रतियोगिताओं में अब तक अपने नाम 77 मेडल किए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement