scorecardresearch
 

अमरचित्र कथा बनाने वाले अकंल पई के बारे में क्या ये बातें जानते हैं आप...

घर-घर में अमरचित्र कथा के माध्‍यम से पहचान बनाने वाले अनंत पई ने 24 फरवरी को दुनिया से विदा ली थी. जानें उनके बारे में ये रोचक बातें...

Advertisement
X
Anant Pai, Comic Book Creator
Anant Pai, Comic Book Creator

Advertisement

घर-घर में अमरचित्र कथा के माध्‍यम से पहचान बनाने वाले अनंत पई का व्यक्त‍ित्व सादा और रोचक रहा है. उन्होंने 24 फरवरी 2011 को दुनिया से विदा ली थी. जानें उनके बारे में कुछ रोचक बातें-

1. बच्‍चों को टिंकल, अमरचित्र कथा का तोहफा देने वाले अनंत पई का जन्‍म 17 सितंबर, 1929 को हुआ था. उन्‍हें अंकल पई भी कहा जाता है. वह 'वाल्ट डि‍ज्नी ऑफ इंडि‍या' के नाम से भी मशहूर हैं.

2. उन्‍होंने इंजीनियरिंग में पढ़ाई की थी लेकिन करियर के शुरुअती दौर में उनका झुकाव पब्लिशिंग की तरफ हो गया.

3. उन्‍होंने रामायण पर अमर चित्र कथा बनाई. इसे बनाने का आइडिया उन्‍हें दूरदर्शन में चल रहे एक क्विज शो से आया था, जिसमें प्रतिभागी राम की मां का नाम नहीं बता सके थे. इसके बाद उन्‍होंने लोगों को इन बातों से अमरचित्र कथा के माध्‍यम से परिचित कराया.

Advertisement

4. अमर चित्र कथा को 20 से ज्‍यादा भाषाओं में प्रकाशित किया जा चुका है और इसकी अब तक 9 करोड़ प्रतियां बिक चुकी हैं.

5. उनकी 82वीं जयंती पर गूगल ने डूडल बनाया था.

6. उन्होंने बच्चों के लिए पर्सनैलिटी डेवेलपमेंट से जुड़ी किताबों भी लिखी हैं.

7. देश के जाने-माने संपादक प्रकाशक और किताबों की दुनिया में कई अहम मैगजीन लाने वाले आनंद पई का निधन 2011 में हुआ था.

Advertisement
Advertisement