scorecardresearch
 

तिल‍क का स्‍वराज

महान क्रांतिकारी बाल गंगाधर तिलक ने स्वराज का नारा बुलंद किया तो अंग्रेज़ों ने डर की वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया!

Advertisement
X
Bal Gangadhar Tilak
Bal Gangadhar Tilak

महान क्रांतिकारी बाल गंगाधर तिलक ने स्वराज का नारा बुलंद किया तो अंग्रेज़ों ने डर की वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया!

Advertisement

1. बालगंगाधर को 3 जुलाई 1908 के दिन देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.

2. अपने अखबार केसरी में दो क्रांतिकारियों का बचाव करने और स्‍वराज का आह्वाहन करने के कारण गिरफ्तार किया गया.

3. उन्‍हें 6 साल के लिए बर्मा के मंडले जेल भेज दिया गया और साथ ही एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.

4. जेल में रहने के दौरान भारतीय राष्‍ट्रवादी आंदोलन को लेकर उनके विचारों ने आकार लिया और साथ ही उन्‍होंने 400 पन्‍नों की किताब गीता रहस्‍य भी लिख डाली.

5. जब वे रिहा हुए तो उन्‍होंने होम रूल लीग की शुरुआत की और नारा दिया 'स्‍वराज मेरा जन्‍मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा.'

6. इससे पहले भी उन पर देशद्रोह का आरोप लगाकर दो बार मुकदमा चलाया जा चुका था.

Live TV

Advertisement
Advertisement