इंसान की बनाई एक नहर,जिसने ना केवल महासागरों को बल्कि इस दुनिया के कई देशों को जोड़ा. जानिए उसे बनाने वाले गोएथल्स के बारे में.
1. गोएथल्स को पनामा नहर बनाने के लिए जाना जाता है, जो अटलांटिक सागर और प्रशांत महासागर को जोड़ती है. तय लक्ष्य से दो साल पहले 1914 में बना दी.
2. उन्हें राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने पनामा कैनाल प्रोजेक्ट का चीफ इंजीनियर नियुक्त किया था.
3. गोएथल्स ने इंजीनियरिंग, खराब मौसम, बीमारी और मुश्किल हालात से पार पाते हुए इसका निर्माण किया.
4. ये कैनाल करीब 160 मुल्कों और 1700 बंदरगाहों को जोड़ती है.
5. नेशनल एकेडेमी ऑफ साइंसेल की तरफ से पब्लिक वेल्फेयर मेडल और पेंसलवीनिया विश्वविद्यालय की ओर से डिग्री ऑफ एलएलडी से नवाजा गया.
6. इन्हें बाद में राष्ट्रपति विल्सन ने पनामा कैनाल जोन का गवर्नर बना दिया.