सर्च इंजन गूगल डूडल के जरिए समय-समय पर कई शख्सियतों को याद करता है और श्रद्धांजलि अर्पित करता है. इसी क्रम में गूगल ने आज प्रसिद्ध कैथोलिक पादरी, ज्योतिषी और फिजिक्स के प्रोफेसर Georges Lemaître को याद किया है. आज उनका 124वां जन्मदिन है. Georges Lemaître कैथोलिक यूनिवर्सिटी, ल्यूवेन में फिजिक्स के प्रोफेसर थे.
उन्होंने ही दावा किया था कि ब्रह्मांड का विस्तार हो रहा है, जिसकी पुष्टि बाद में एडविन हबल द्वारा भी की गई. इस डूडल में लेमैत्रे की तस्वीर दिखाई गई है और उनके पीछे विस्तार करता ब्रह्मांड दिखाया गया है.
रेगिस्तान में किया गया था पहले परमाणु बम का सफल परीक्षण
Georges Lemaître का जन्म 17 जुलाई 1894 को बेल्जियम में हुआ था. 17 साल की उम्र में इन्होंने कैथोलिक यूनिवर्सिटी, ल्यूवेन से सिविल इंजिनियरिंग की पढ़ाई शुरू कर दी थी. ल्यूमे ने ब्रह्मांड की उत्पत्ति की 'बिग बैंग थ्योरी' को भी प्रस्थापित किया था जिसे वह अपनी 'हायपोथेसिस ऑफ द प्रीमेवल एटम' या 'कॉसमिक एग' कहते थे. 1933 में ल्यूमे ने अल्बर्ट आइंस्टीन के साथ कैलिफोर्निया में सेमिनार की एक पूरी सीरीज अटेंड की.
ये हैं दुनिया की खतरनाक झीलें, लेती है हजारों जानें...
1927 में लेमैत्रे ने कैथलिक यूनिवर्सिटी ऑफ लियूवेन में एस्ट्रोफिजिक्स के प्रोफेसर के तौर पर काम किया. यह वही साल था जब उन्होंने बिग बैंग थ्योरी का सिद्धांत दुनिया के सामने रखा. साल 1933 में अल्बर्ट आइंस्टीन ने भी उनकी इस थ्योरी की तारीफ की थी.