जश्न-ए-आजादी के मौके पर दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका के 240 साल के सफर पर सरसरी नजर:
1. 1776 में अमेरिका की आबादी 25 लाख थी, वर्तमान में यह आबादी 32.11 करोड़ है.
2. स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के हाथ में रखे टैबलेट नी 4 जुलाई 1776 लिखा है. वैसे यह स्टैच्यू 1886 में खड़ा हुआ.
3. 1776 में अमेरिकी नक्शे में 13 कालोनियां दिखती थीं.
4. शुरुआत में अमेरिकी झंडे में 13 सितारे हुआ करते थे, अब इसमें 50 सितारे और 13 पट्टियां हैं.