ऑफ स्पिनर और हाल में टीम इंडिया में वापसी करने वाले हरभजन सिर्फ भज्जी का आज 36वां जन्मदिन है. जानें उनके जीवन के कई अनजाने पहलू:
'मैं खुद को सामान्य गेंदबाज मानता हूं, लेकिन मेरा दिल बहुत बड़ा है और शायद इसी वजह से इतने साल टिक पाया हूं.'
1. भज्जी के पिता की बॉल बियरिंग और वाल्व फैक्टरी थी, लेकिन उन्होंने क्रिकेट में जाने के लिए प्रेरित किया.
2. 15 साल की उम्र में पंजाब से खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ पहले मैच में 12 विकेट चटकाए.
3. शुरुआत में बल्लेबाज बनने की ट्रेनिंग पूरी की लेकिन कोच के आकस्मिक मौत के बाद स्पिनर बनने का फैसला किया.
4. 2009 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया.
5. 400 विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर हैं, उनके आगे सिर्फ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरण हैं.
6. भज्जी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 32 विकेट लिए थे. इसी सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय भी बने.