scorecardresearch
 

जलियांवाला हत्याकांड: जिसने हिला दी ब्रिटिश शासन की नींव

अंग्रेजों के अत्‍याचारों की पराकाष्‍ठा का सूच‍क जलियांवाला बाग हत्‍याकांड को 13 अप्रैल 1919 को अंजाम दिया गया था.

Advertisement
X
जलियांवाला बाग हत्‍याकांड
जलियांवाला बाग हत्‍याकांड

अंग्रेजों के अत्‍याचारों की पराकाष्‍ठा का सूच‍क जलियांवाला बाग हत्‍याकांड को 13 अप्रैल 1919 को अंजाम दिया गया था.

Advertisement

1. जलियांवाला बाग अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास का एक छोटा सा बगीचा है. 1919 में ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड डायर के नेतृत्व में अंग्रेजी फौज ने गोलियां चला के निहत्थे, शांत बूढ़ों, महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोगों को मार डाला था.

2. इस हत्‍याकांड में करीब एक हजार लोग मारे गए थे.

3. 120 लोगों के शव उस कुएं से निकाले गए, जिसमें लोग जान बचाने के लिए कूद गए थे.

4. हत्‍याकांड के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया, जिसकी वजह से कई जख्‍मी अस्‍पताल नहीं पहुंच सके.

5. अंग्रेज अफसर ब्रिगेडियर जनरल डायर के आदेश पर 10 मिनट तक 1650 राउंड गोलिया बरसाई गईं थी, दीवारों पर गोलियों के निशान आज भी मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement