scorecardresearch
 

आज ही के दिन घड़ी में जुड़ा था सेकेंड

पिछले साल चलती घड़ी में एक सेकेंड अचानक जुड़ गया था, लेकिन हमें इस बात का इल्म आज तक नहीं हुआ...

Advertisement
X
Leap second
Leap second

पिछले साल चलती घड़ी में एक सेकेंड अचानक जुड़ गया था, लेकिन हमें इस बात का इल्म आज तक नहीं हुआ...

Advertisement

1. 1972 में पहली बार लीप सेंकेंड को जोड़ा गया था.

2. 30 जून 2015 को 00:00:00 बजे घडि़यों का वक्‍त 23:59:59 से बदलकर 23:59:60: हो गया था.

3. 2015 में ऐसा पहली बार हुआ जब लीप सेकेंड को व्‍यापारिक घंटों के दौरान जोड़ा जा रहा है. इस दौरान बाजार खुला रहेगा.

4. एक दिन में 86,400 सेकेंड होते हैं, लेकिन धरती एक नियमित आवर्तन को पूरा करने के लिए 84,400.002 सेकेंड लेती है.

5. ग्रह, सूरज और चांद की अपनी-अपनी चाल के कारण पैदा होने वाले गुरुत्‍वाकर्षण बल से धरती धीमी गति से घूमती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement