scorecardresearch
 

जानें कौन था भारत में आखिरी अंग्रेज अफसर...

लुइस माउंटबेटन, जो भारत की आज़ादी चाहते थे, बंटवारा नहीं. लेकिन जिन्ना को नहीं मना सके!

Advertisement
X
Louis Mountbatten
Louis Mountbatten

लुइस माउंटबेटन, जो भारत की आज़ादी चाहते थे, बंटवारा नहीं. लेकिन जिन्ना को नहीं मना सके! उन्‍होंने कहा था 'निश्चित तौर पर 15 अगस्‍त का दिन मेरी जिंदगी का सबसे अहम और प्रेरणादायक दिन बनकर आया है'

Advertisement

1. ब्रिटिश भारत का आखिरी वायसरॉय लॉर्ड लुइस माउंटबेटन का जन्‍म 1900 में 25 जून के दिन हुआ था.

2. भारत की आजादी की तारीख को अगस्‍त 1948 के बजाय 15 अगस्‍त, 1947 करवाया. हालांकि जिन्‍ना को अखंड भारत के लिए नहीं मना सके.

3. कई राजकुमारों को भारतीय संघ से जुड़ने के लिए मना लिया.

4. साल 1979 में आयरलैंड में छुट्टियां मना रहे थे, जब IRA के आतंकियों ने उनकी हत्‍या कर दी.

5. साल 1959 में ब्रिटेन के चीफ ऑफ द डिफेंस बने.

6. जून 1948 तक भारत के अंतरिम गवर्नर जनरल भी रहे.

Advertisement
Advertisement