जानें हिंदुस्तान में सूर साम्राज्य की नींव रखने वाले और शेरों के शिकार के शौकीन शेर शाह सूरी के बारे में.
1. सूर सम्राज्य के संस्थापक सूरी ने 1540 से 1556 तक उत्तर भारत पर शासन किया.
2. शासन काल में पहली बार रुपया जारी किया.
3. सूरी ने पाटलिपुत्र शहर का पुननिर्माण करके उसे पटना नाम दिया.
4. शेर शाह बाघों के शिकार के लिए भी जाने जाते थे.
5. चटगांव से ग्रांट ट्रक रोड का विस्तार किया, जो आज बांग्लादेश से काबुल तक मौजूद है.
6. चंदेल राजपूतों के खिलाफ युद्ध लड़ते हुए कलिंगर के किले में हुए विस्फोट में उनकी मौत हो गई.