जिस हिटलर से दुनिया कांपती थी, उसका गुरूर एक खिलाड़ी ने तोड़ा. दुनिया के बेहतरीन एथलीट में शुमार जेम्स क्लेवलैंड 'जेसी' ओवेंय का जन्म 1913 में 12 सितंबर को हुआ.
1. 1936 बर्लिन ओलंपिक में चार गोल्ड, जिनमें से एक लॉन्ग जंप के लिए गोल्ड मेडल मिला था.
2. उनका जीवन संघर्षों के बीच बीता, कभी उन्होंने नाइट शिफ्ट में लिफ्ट चलाई, पेट्रोल पंप पर काम किया, लाइब्रेरी अटेंडेंट बने और वेटर का भी काम किया. इन सबके बावजूद उनकी ओलंपिक के लिए ट्रेनिंग जारी रही.
3. उन्होंने बुरे दिनों में पैसा कमाने के लिए घोड़ो के साथ रेस भी लगाई.
4. उन्होंने 25 मई, 1935 में 45 मिनट में तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े और चौथा टाई किया.
5. उनकी सफलता का बस एक ही मंत्र था कि खुद को साबित करने के लिए आपको सिर्फ एक मौका चाहिए.
6. जेसी 35 सालों तक चेन स्मोकर थे जिसकी वजह से वे कैंसर की गिरफ्त में आ गए और 1979 में अस्पताल में उन्हें भर्ती होना पड़ा था. एक साल बाद 31 मार्च 1980 को यूएस के एरिजोना में उनका निधन हो गया.