scorecardresearch
 

जानें चंबल के बीहड़ों से संसद तक पहुंची फूलन देवी के बारे में

चंबल के बीहड़ों से संसद तक पहुंची फूलन देवी का जन्‍म साल 1963 में 10 अगस्‍त को हुआ था.

Advertisement
X
Phoolan Devi
Phoolan Devi

Advertisement

चंबल के बीहड़ों से संसद तक पहुंची फूलन देवी का जन्‍म साल 1963 में 10 अगस्‍त को हुआ था.

1. उनसे 18 साल की उम्र में सामूहिक बलात्‍कार किया गया था.

2. अपने बलात्‍कार का बदला उन्‍होंने 22 ठाकुरों की हत्‍या कर लिया. जो बहमाई हत्‍याकांड के नाम से कुख्‍यात है.

3. 1994 में शेखर कपूर ने उनके जीवन पर आधारित बैंडिट क्‍वीन फिल्‍म बनाई. जो काफी विवादों और चर्चा में रही.

4. सरेंडर करने वक्‍त 48 मामले दर्ज थे उन पर, जिनमें से 30 डकैती और बाकी अपहरण और लूट के थे.

5. 11 साल बिना सुनवाई के जेल में रही, बाद में राज्‍य सरकार ने सारे आरोप वापस ले लिए.

6. साल 1996 में मिर्जापुर से समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनकर संसद पहुंचीं.

Advertisement
Advertisement