एक ऐसा हिंदुस्तानी बल्लेबाज़, जो अंग्रेज़ों की तरफ से खेला और इतिहास रच गया. हिंदुस्तान के सबसे महाना क्रिकेटर कुमार श्री रणजीत सिंहजी का जन्म साल 1872 में 10 सितंबर को हुआ था.
1. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से 15 टेस्ट खेले. भारत के लिए कभी कोई मैच नहीं खेला.
2. वे पहले भारतीय हैं जिन्होंने इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेले.
3. उन्होंने 989 टेस्ट रन 44.95 की औसत से बनाएं, सबसे ज्यादा स्कोर 175 रहा.
4. 1907 में वे नवानगर में महाराजा जात साहेब बने.
5. 1915 में रणजी शिकार के वक्त जख्मी हो गए और दाईं आंख की रोशनी खो बैठे.
6. देश के प्रतिष्ठित फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी को इन्हीं के नाम पर दिया गया.