scorecardresearch
 

दुनिया में सबसे ज्‍यादा बिकने वाला जादुई खिलौना

वो जादुई खिलौना, जिसने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया, इसे अर्नो रूबिक ने बनाया था.

Advertisement
X
Rubik's cube
Rubik's cube

वो जादुई खिलौना, जिसने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया, इसे अर्नो रूबिक ने बनाया था.

Advertisement

1. 1944 में 13 जुलाई को जन्‍मे अर्नो रूबिक ने स्‍कल्‍पटर की पढ़ाई की और आर्किटेक्‍चर पढ़ाया. उन्‍हें साइंस फिक्‍शन की किताबें, बागबानी और सेलिंग पसंद थी.

2. क्‍यूब के पहले मॉडल बुवोस कोकका नाम दिया गया. 1974 में पेश किया गया ये क्‍यूब लकड़ी से बना था, जिसे रबड़ बैंड से जोड़ा गया था.

3. 35 करोड़ क्‍यूब बिकीं, जिससे ये उस वक्‍त का सबसे ज्‍यादा बिकने वाला खिलौना बन गया.

4. उनके पिता एयरक्राफ्ट इंजीनियर थे और उनकी मां कवयित्री और कलाकार थी.

5. उन्‍हें आर्ट के लिए लियोनार्डो द विंची और माइकलएंजेलो, लेखन के लिए जूल्‍स वर्ने और वॉल्‍टेयर, आर्किटेक्‍चर के लिए फ्रैंक लॉयड राइट पसंद थे.

6. रूबिका को इसे सुलझाने में 43 क्विंटीलियन तरीके होते हैं. एक क्विंटीलियन का मतलब 1 के आगे 18 जीरो है.

Live TV

Advertisement
Advertisement