अमेरिका को सबसे बड़े संकट से उबारने वाले और दासता खत्म करने वाले अब्राहिम लिंकन का कत्ल साल 1865 में 15 अप्रैल को हुआ था.
जानिए महत्वपूर्ण फैक्ट्स के बारे में...
1. अमेरिका को गुलामी से आजादी दिलाई.
2. उनकी बिल्ली टैबी व्हाइट हाउस के डिनर टेबल पर खाना खाती थी.
3. उन्होंने कहा, 'जब मैं कुछ अच्छा करता हूं तो अच्छा अनुभव करता हूं और जब बुरा करता हूं तो बुरा अनुभव करता हूं. यही मेरा मजहब है.'
4. 1865 में अपनी हत्या से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने सीक्रेट सर्विसेज का गठन किया था.
5. 1876 में चोरों ने 2 लाख डॉलर की फिरौती के लिए उनकी लोश चोरी करने की कोशिश अंजाम दी.
6. उन्होंने थैंक्सगिविंग डे को राष्ट्रीय पर्व घोषित किया.