अमूमन जिस उम्र में लोग और अभिनेता रिटायरमेंट ले लेते हैं. ठीक उसी उम्र में क्लाइंट ईस्टवुड अभिनय, निर्देशन, निर्माण और म्यूजिक कम्पोजिशन में बेहतरीन काम कर रहे हैं. वे साल 1930 में 31 मई के रोज ही जन्मे थे.
1. वे इस कदर फेमस और सफल थे कि उन्हें साल 1983 में जेम्स बॉन्ड का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया. वे चाहते थे कि यह रोल कोई ब्रिटिश ही करे.
2. डॉलर्स ट्रायलॉजी और डर्टी हैरी फिल्मों में उनके द्वारा निभाए गए किरदार खास तौर पर पसंद किए गए.
3. वे साल 1986-88 के बीच कैलिफोर्निया में कारमल बाई द सी के मेयर रहे.
4. उन्हें 5 गोल्डन ग्लोब अवार्ड, 4 ऑस्कर अवॉर्ड और स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया.
5. उन्होंने 84 साल की उम्र में अमेरिकन स्नाइपर डायरेक्ट की, जिसने दुनिया भर में $54.3 करोड़ कमाए.
सौजन्य: NEWSFLICKS