पूर्व बैडमिंटन चैंम्पियन प्रकाश पादुकोण का जन्म साल 1955 में 10 जून को हुआ था. जानिए इस चैम्पियन शटलर की खास बातें...
1. साल 1980 में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. इसके साथ ही दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी भी बन गए.
2. साल 1972 में अर्जुन अवॉर्ड और 1982 में पद्मश्री से नवाजा गया.
3. टच प्ले नामक किताब उनकी जिंदगी पर आधारित है.
4. साल 1978 में राष्ट्रमंडल खेलों में मेंस सिंगल्स गोल्ड जीता, जो उनका पहला बड़ा इंटरनेशनल टाइटल था.
5. पादुकोण भारत में खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट के सह संस्थापक हैं.
सौजन्य: NEWSFLICKS