scorecardresearch
 

पैर के खेल में जब हाथ से हुआ था गोल

फुटबॉल की दीवानी पूरी दुनिया है और बात अगर मैराडोना की हो तो दुनिया उनके बारे में जानने के लिए हमेशा ही पागल रहती है. जानिए एक ऐसे गोल के बारे में जो हाथ से हुआ था...

Advertisement
X
Diego Maradona
Diego Maradona

Advertisement

साल 1986 के वर्ल्ड कप फुटबॉल में अर्जेंटीनियाई दिग्गज डिएगो मैराडोना ने हाथ से गोल करने का कमाल 22 जून को दिखाया था. इसे 'हैंड ऑफ गॉड' कहा गया.

जानिए पैर के खेल में हाथ से हुए इस गोल के बारे में...

1. अर्जेंटिना और इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल में बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हुए गोल दागा.

2. अंग्रेज टीम और प्रशंसकों ने इस मैच के बाद खुद को ठगा हुआ महसूस किया और दोनों देशों के बीच तल्खी काफी बढ़ गई.

3. इसी मैच में मैराडोना ने पांच खिलाड़ियों को छकाते हुए दूसरा गोल किया. इसे गोल ऑफ दे सेंचुरी कहा गया.

4. अर्जेंटिना ये मैच 2-1 से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची और बाद में उसने ये वर्ल्ड कप भी जीत लिया.

5. मैराडोना को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए गोल्डन बॉल से नवाजा गया.
सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement