दुनिया में भारत को परमाणु ताकतों की कतार में ला खड़ा करने वाला पोखरण-I साल 1974 में 18 मई को अंजाम दिया गया था.
जानिए इससे जुड़ी खास बातें...
1. यह विस्फोट भारतीय सेना ने सैन्य बेस राजस्थान पोखरण टेस्ट रेंज में किया था.
2. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्यों से अलग परमाणु परिक्षण करने वाला भारत, दुनिया का पहला मुल्क बना था.
3. इसका कोड नाम स्माइलिंग बुद्धा रखा गया था.
4. डॉ. पी के अयंगर ने इसे बनाया और इसका डिजाइन तैयार किया, जबकि डॉ. राजा रमन्ना प्रोजेक्ट हेड थे.
5. धमाके की क्षमता करीब 8 किलोटन थी, जबकि इसका वजन 1400 किलोग्राम था.
सौजन्य: NEWSFLICKS