scorecardresearch
 

क्या आप भारत की पहली रेलगाड़ी के बारे में ये बातें जानते हैं?

भारत की पहली रेलगाड़ी 16 अप्रैल, 1853 को बॉम्बे से ठाणे के बीच दौड़ी थी. जानिए इससे जुड़े महत्वपूर्ण फैक्ट्स...

Advertisement
X
Indian Railway
Indian Railway

भारत की पहली रेलगाड़ी 16 अप्रैल, 1853 को बॉम्बे से ठाणे के बीच दौड़ी थी. जानिए इससे जुड़े महत्वपूर्ण फैक्ट्स...

Advertisement

1. इसमें बोगियों की संख्या 14 थी.

2. इस ट्रेन से कुल 400 यात्रियों ने यात्रा की थी.

3. इसमें तीन डिब्बों का नाम सिंध, मुल्तान और साहिब रखा गया.

4. सफर तय करने में 1 घंटा 15 मिनट का समय लग गया.

5. इस ट्रेन ने 40 किमी की दूरी तय की.

6. मध्य रेलवे की ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर रेलवे ने इस ट्रेन का निर्माण किया था.

7. स्टेशन का दोबार निर्माण कर विक्टोरिया टर्मिनल नाम दिया गया था, जो बाद में छात्रपति शिवाजी टर्मिनल हो गया.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement