scorecardresearch
 

जानिए मशहूर गजल गायक मेहदी हसन की खास बातें

मेंहदी हसन जिनकी आवाज के दीवाने लाखों लोग थे, आज ही के दिन 2012 वो इस दुनिया को अलविदा कह गए थे.

Advertisement
X

Advertisement

मशहूर पाकिस्तानी गजल गायक मेहदी हसन का इंतकाल साल 2012 में 13 जून को हुआ था...

जानिए शहंशाह-ए-गजल मेहदी हसन की खास बातें...
1. मेहदी हसन का जन्म राजस्थान के झुंझुनूं में हुआ था.

2. 20 साल की उम्र में 1947 विभाजन के दौरान वे पाकिस्तान चले गए थे और परिवार के पालन के लिए उन्होंने मेकेनिक के तौर पर काम किया.
3. 1957 में रेडियो पाकिस्तान पर ठुमरी गाकर उन्होंने अपने संगीत के करियर की शुरुआत की.

4. लता मंगेशकर ने उनके बारे में कहा कि 'ऐसा लगता है कि उनके गले में भगवान बोलते हैं.'

5. जिंदगी के आखिरी दिनों में गंभी फेफड़ों की बीमारी के चलते उन्हें गाना छोड़ना पड़ा.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement