scorecardresearch
 

जानिए विख्यात गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन से जुड़े फैक्ट्स

विख्यात गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन का निधन साल 1920 में 26 अप्रैल को हुआ था. ये भारत ही नहीं विश्व के बड़े गणितज्ञों में से एक थे.

Advertisement
X
Srinivasa Ramanujan (centre) with other scientists at Trinity College
Srinivasa Ramanujan (centre) with other scientists at Trinity College

Advertisement

विख्यात गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन का निधन साल 1920 में 26 अप्रैल को हुआ था. ये भारत ही नहीं विश्व के बड़े गणितज्ञों में से एक थे.

हम सभी गणित से काफी घबराते हैं लेकिन इनसे गणित ही घबराता था. जानिए इनसे जुड़ी खास बातें...

1. उन्होंने गणित सीखने के लिए कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं लिया.

2. 17 साल की उम्र में जटिल रिसर्च पूरी की, जिसमें बरनौली नंबर भी शामिल थे.

3. महज 12 साल की उम्र में उन्होंने ट्रिगोनोमेट्री में महारत हासिल कर ली थी और खुद की बनाई थ्योरम स्थापित कर दिया था.

4. गणितीय विश्लेषण और थ्योरी नंबर में उनका विशेष योगदान है.

5. उन्होंने कभी अपने गणितीय निष्कर्ष के लिए कोई प्रमाण नहीं दिया, लेकिन दूसरों के निष्कर्ष को मान्यता जरूर दी.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement